National

ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार पत्नी की मौत, पति घायल

सुलतानपुर,1 दिसंबर। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दम्पती को पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हाे गया। उधर लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।यह घटना कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के दोमुंहा चौराहे की है। यहां पर किरता का पूरा धरमगंज निवासी मेवालाल (61) पत्नी राजदेई (60) को बाइक पर बैठाकर दवा दिलाने बुधवार को अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राजदेई सड़क पर गिरी और ट्रक का पहिया चढ़ने से उनकी मौत हो गई।

उधर, मृतका के पति मेवालाल को घायल अवस्था में लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक कुछ दूर पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button