नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक हुए जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों से रूबरू, जवानों को कराया गया बलवा ड्रील अभ्यास…दिये गए महत्वपूर्ण निर्देश

महासमुंद, , 02 दिसम्बर । जिला महासमुंद के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आज पुलिस लाईन में आयोजित जनरल परेड में शिरकत कर जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक ने जनरल परेड में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारियों के वेशभुषा एवं टर्न-आउट का निरीक्षण किया एवं जिन अधिकारी व कर्मचारी का टर्न-आउट उच्च कोटी का पाया गया उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हे पुरस्कृत भी किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों के द्वारा परेड संचालन व अभ्यास कार्यवाही का भी निरीक्षण किया गया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों को लाॅ एण्ड ऑर्डर ड्युटी के तहत् बलवा के हालात उत्पन्न होने पर, की जाने वाली कार्यवाही का माॅक-ड्रील एक्सरसाईज, परेड ग्राउंड में कराया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बलवा जैसे स्थिति से निपटने के लिये पूर्वाभ्यास के तहत् पुलिस जवानों में से ही एक पार्टी बलवाईयों का व दुसरी पार्टी पुलिस का बनाया गया। पुलिस टीम में ही अलग- अलग भूमिका वाली विभिन्न टीम तैयार किये गये, जिसमें अश्रु गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, रायफल पार्टी, इंतजामी/ रिजर्व पार्टी, वार्ता टीम, मजिस्ट्रेट टीम, महिला केन पार्टी तैयार किया। बलवा जैसे उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु पूर्वाभ्यास कराया गया। ताकि भविष्य में कभी इस तरह के हालात उत्पन्न हो जाय, तो सभी टीमें अपनी भूमिका में अभ्यस्त हो, जिससे की हालात पर शीघ्र व रणनीतिपूर्वक काबू पाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक महासमुंद की उपस्थिति में की गई इस बलवा माॅक-ड्रील में डीएसपी. अजाक. अजय शंकर त्रिपाठी, डीएसपी. यातायात राजेश देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद श्रीमती मंजुलता बाज, प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री गरिमा दादर, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर व थाना प्रभारी महासमुंद, पिथौरा, खल्लारी व प्रभारी यातायात शामिल रहे।