8 लोगों संग 1 कमरा, सैलरी महज़ 1640 रुपये! जानें कोलकाता में कैसी थी बिग बी की जिंदगी
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन सबसे अमीर फिल्मी सितारों में गिने जाते हैं. आज उनके पास कई घर हैं, ऐश-ओ-आराम की सभी चीज़ें हैं, महंगी गाड़ियां हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल है, लेकिन कभी अमिताभ बच्चन एक कमरे में भी रहा करते थे. उस वक्त उनकी सैलरी महज़ 1640 रुपये हुआ करती थी. जी हां ये सच है. इसका खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने ही अपने ब्लॉग में किया है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक ट्विटर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपना बीता हुआ वक्त याद किया है. ट्वीट में इस बाज का जिक्र है कि कोलकाता की ब्लैकर्स कंपनी में 30 नवंबर 1968 को बिग बी का आखिरी दिन था. ट्वीट में लिखा गया है कि वो फाइल आज भी संभाल कर रखी गई है.
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ये खास किस्सा
अमिताभ बच्चन ने लिखा, “उन दिनों कलकत्ता में (अब कोलकाता)..फ्री.. फ्रीडम, फ्रीइस्ट..वो आज़ादी भरे दिन थे. आठ लोग 10 बाय 10 के कमरे में रहे थे. दोस्त वो भी क्या दिन थे. दफ्तर खत्म करते थे, फिर दोस्तों के साथ घूमना फिरना…अंदर जाने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे, लेकिन बाहर इस उम्मीद में खड़े रहते थे कि एक दिन ज़रूर हम अंदर जाएंगे…और हमने ये किया था.”
अमिताभ बच्चन ने लिखा है, “हम अंदर गए…गेट कीपर्स को बहुत मक्खन लगाया था. उनसे कहा था कि जब वक्त बेहतर होगा तो आपका खयाल रखेंगे..हाहाह कभी हुआ नहीं.” ब्लॉग में बिग ने ने इस बात का भी ज़िक्र किया है कि जब वो एक्टिंग की दुनिया में आए तो दिन बदल गए. उन्होंने लिखाो, “जब नए काम से जुड़े…और शूटिंग के लिए शहर जाने लगे, उसी जगह जाते हैं. अब वो दावत देते हैं. और ये बदलाव.. उन लोगों से मुलाकात.”
अमिताभ बच्चन ब्लॉग पर लिखते हैं मन की बात
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग के ज़रिए लगभग रोजाना ही खुद से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं. कभी अपने शो कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ी बातें शेयर करते हैं तो कभी अपने किसी फैन का ज़िक्र करते हैं. आज उन्होंने अपने नौकरी के दिनों को याद किया है