Chhattisgarh
CG BREAKING : CRPF कैंप में नक्सलियों ने की फायरिंग, एक जवान शहीद

रायपुर, 29 नवम्बर । छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर सामने आई है। डब्बाकोन्टा में सीआरपीएफ कैम्प में नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में कोबरा 222वीं वाहिनी के एक जवान शहीद हो गए।
माओवादियों द्वारा की गई फायरिंग में आऊटर कॉर्डन कट ऑफ पार्टी में लगे कोबरा 222वीं वाहिनी का 1 प्रधान आरक्षक सुलेमान निवासी जिला पालक्काड़, केरल राज्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु भेजी सीआरपीएफ ( CRPF)फील्ड हॉस्पिटल( hospital) लाया गया एवं फील्ड हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उपरोक्त प्रधान आरक्षक शहीद हो गये।
Follow Us