Chhattisgarh

Mahasamund News : स्टेशन में बुजुर्ग पानी पीने उतरा, इधर ट्रेन आगे चल पड़ी, 15 दिनों से लापता परिजनों द्वारा शासन से खोजने कर रहे गुहार

महासमुन्द, 29 नवंबर । बसना ब्लॉक के अंकोरी निवासी भीमसेन निषाद अपने बेटे अजय निषाद के साथ तमिलनाडु काम के लिये 17/11/2022 दिन गुरुवार के रात्रि 10 बजे कोरबा छग से कोचोवल्ली लोकल ट्रेनबोगी क्रमांक 22647से चढ़कर तमीलनाडु राज्य खाने कमाने जा रहे थे । तभी ओंगल स्टेशन सुरारेड्डी पालेम आंध्र प्रदेश राज्य के पास रेलगाड़ी 2 मिनट के लिए खड़ी हुई । भीमसेन पानी पीने के लिए नीचे उतरे हुए थे तभी रेल गाड़ी चल पड़ी भीमसेन निषाद ओंगल स्टेशन पर छूट गए उनका पुत्र चैन को खींचना चाहा अगले 50 से 100 किलोमीटर आगे स्टेशन में रेलगाड़ी रुकी भीमसेन के पुत्र ने झटपट ट्रेन से उतर कर बस से वापस आकर जहाँ छूट गया था ।

उस स्टेशन के आसपास रेलवे पुलिस की मदद से अपने पिताजी भीमसेन निषाद को ढूंढा, इधर उधर के इलाके में भी ऑटो लेकर ढूंढा लेकिन उसके पिता भीमसेन निषाद का पता नहीं चला सुबह से रात तक खोजने के बाद भी भीमसेन नहीं मिलने के बाद उसका पुत्र वापस अपने गृह ग्राम अंकोरी लौट कर अपने परिजनों और ग्रामवासियों को घटना की जानकारी देकर उसके पिता के खोजबिन करने का गुहार लगा रहा है आज मंगलवार 15 दिन हो गया उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। गुमसुदा 62वर्षीय भीमसेन निषाद फूलपेंट-स्वेटर पहने हुए छत्तीसगढ़ी और थोड़ी थोड़ी अशुद्ध हिंदी बोलने आ जाता है, उनके परिजन परेशान है अगर किसी स्थान पर दिखे तो पुत्र अजय निषाद 8815001958, ग्राम सहयोगी हीरालाल साव +91 83193 55886को सूचित करें, कृपया भीमसेन को खोजने में आप सभी मदद करें धन्यवाद।

Related Articles

Back to top button