National
SSC जीडी कांस्टेबल में 45 हजार 284 पदों पर होगी भर्ती
नई दिल्ली , 29 नवंबर । SSC जीडी ने पहले से जारी पदों की संख्या में दोगुनी कर दी है। अब 45 हजार 284 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सबसे अधिक BSF के लिए 20 हजार 765 लोगों की भर्ती की जाएगी। CRPF में 11 हजार 169 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

Follow Us