Chhattisgarh
New Era Progressive School में विज्ञान प्रदर्शन अयोजित नन्हे वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए साइंस मॉडल
कोरबा, 26 नवंबर। आज न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल (New Era Progressive School ) में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्रों ने लगभग 400 विभिन्न मॉडल बनाये। छात्रों को पाँच वर्गो में बांटा गया। उक्त प्रदर्शनी में पी. जी. कालेज, कोरबा के प्रोफेसर श्याम सुंदर तिवारी एवं वेदांता बालको की सेफटी हेड श्रीमती सुचिता शुभदीप को विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। दोनो ही अतिथियों एवं पालकों ने छात्रों की प्रशंसा की।

पालकों के लिए विभिन्न गतिविधियों व खेलकूद का भी आयोजन किया गया।शाला के चेयरमेन दिनेश लाम्बा, निर्देशिका श्रीमती अरूणा लाम्बा, प्राचार्य ड़ी. एस. राव ने छात्रों के प्रयास की सराहना की।
Follow Us