Chhattisgarh

CG BREAKING : कंटेनर लगने के दौरान,पूर्व पार्षद की बेटी की मौत…

सक्ती,24 नवंबर। जिले में हुए सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गई। वह सामान लेने घर से बाजार जा रही थी। तभी सामने से आए कंटेनर वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही नाबालिग की मौत हो गई है। हादसा बाराद्वार थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत बाराद्वार के पूर्व कांग्रेस पार्षद कैलाश प्रसाद भैना की बेटी रागिनी भैना(14) मुक्ताराजा से बाराद्वार के बाजार सामान लाने स्कूटी से निकली थी। वो अभी रायपुर को रायगढ़ से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 49 में बाराद्वार बस स्टैंड के पास पहुंची थी।

तभी ये हादसा हो गया है। पता चला है कि रागिनी बाराद्वार के ही स्कूल में 8वीं की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कंटेनर ने रागिनी को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शरीर से काफी खून बह गया था। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद लोगों ने कंटेनर चालक को गाड़ी से उतार दिया और उससे जमकर मारपीट की है।

Related Articles

Back to top button