Chhattisgarh

JOB ALERT : स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती : पांच प्रकार के पदों का कौशल परीक्षा 26 और 27 नवंबर को

कोरबा,23 नवंबर | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 31 संवर्गो के रिक्त 157 संविदा पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें से पांच प्रकार के पदों के लिए कौशल परीक्षा का आयोजन 26 और 27 नवंबर को किया जाएगा। कौशल परीक्षा लाइवलीहुड कॉलेज आईटीआई रामपुर कोरबा में आयोजित की जाएगी। 26 नवंबर को जिला प्रबंधक- डाटा, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – एनएमएचपी, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – एनएचएम एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – एनयूएचएम पदों के लिए कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 27 नवंबर को जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट पीएडीए- एनएचएम पद के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी। सीएमएचओ ने बताया की विज्ञापित एक पद के विरुद्ध 10 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा में शामिल किया जा रहा है। कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल एवं जिला कोरबा के वेबसाइट में प्रकाशित किया गया है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button