Chhattisgarh

यातायात पुलिस द्वारा थानों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाकर की गई मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही

मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं में किया गया 54 वाहनों पर चालानी कार्यवाही

उक्त वाहन चालकों से कुल 16400 रूपये लिया गया समन शुल्क

मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही हेतु लगाया गया था नाकाबंदी पाईंट


जिले में अकलतरा तरौद तिराहा, बलौदा सीपत बुड़गहन चौक, सारागांव चौक, शिवरीनारायण पुल चौक मे किया गया वाहनों की चेकिग

जांजगीर-चांपा,23 नवंबर। यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई जिसके तहत् मो.सा. मे तीन सवारी चलने के 02 वाहनों पर 600/-, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाने वाले 22 वाहनों पर 6600/-, वाहन का हेड लाईट आधा काला नही होने के 11 प्रकरण में 3300/-, बिना हेलमेट लगाये वाहन वाहन चालन के 01 प्रकरण में 500/-, नम्बर प्लेट अस्पष्ट होने के 08 प्रकरण में 2400/- कार्यवाही के साथ ही अन्य धाराओं में कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।साथ ही कार्यवाही के दौरान मो.सा., ऑटो, मिनी बस, की चेकिंग एवं तलाशी किया गया। यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालन में सहयोग प्रदान करने हेतु आम नागरिकों से अपील की गई

Related Articles

Back to top button