Chhattisgarh
BILASPUR : ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी मौके पर मौजूद, आग बुझाने में हो रही दिक्कत

बिलासपुर,22 नवंबर। सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शिवांगी ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. दमकल की कई टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. सिरगिट्टी के सेक्टर बी 18, 19, 32, 33 में संतोष सिंघानिया का शिवांगी ऑयल मिल है. जहां डमरु ब्रांड का खाद्य तेल तैयार किया जाता है.
मंगलवार दोपहर में स्टोर से आग लगने की शुरुआत हुई. उस वक्त कर्मचारी खाना खा रहे थे. किसी को कुछ समझ आता इससे पहले ही आग ने विशाल रूप ले लिया. तुरंत इसकी सूचना दमकल को दी गई. पानी के सहारे तेल को बुझाना हमेशा से ही मुश्किल काम रहा है. इसलिए दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. आग बुझाने के लिए पानी के अलावा अन्य विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है.
Follow Us