युवा समाजसेवी केशव चन्द्रा को युवा प्रतिभा सम्मान

महासमुंद, 22 नवंबर। महासमुंद में आयोजित दो दिवसीय कूर्मि समाज के महाकुम्भ कूर्मि संझा में समाज सेवा के लिये बालको निवासी केशव चन्द्रा को युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया, पूर्व में किये गये सेवा कार्य एवं वर्तमान में मानव सेवा मिशन के माध्यम से किये जा रहे मानव कल्याण एवं दिन दुखियों की सहायता के लिये यह सम्मान आपको प्रदान किया गया l


सम्मान के अवसर पर दुर्ग लोकसभा के सांसद एवं कूर्मि समाज के प्रदेशाध्यक्ष विजय बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर, जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा, कूर्मि समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धीरज पाटीदार, छत्तीसगढ़ की महिला अध्यक्ष तारा चंद्राकर, चन्द्रा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष राम रतन एवं सभी फिरकों के सामाजिक प्रमुख और स्वजातीय जन उपस्थित रहेl
भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में सह प्रबंधक पद पर सेवारत केशव चन्द्रा का भरा पूरा परिवार बालको में निवासरत है,आपके पिता रामाधार चन्द्रा बालको से सेवानिवृत हैं, केशव चन्द्रा के चाचा, कवि कृष्ण कुमार चन्द्रा (शिक्षक) आपके सामाजिक प्रेरणास्रोत हैं।


कोरबा जिले के आदिवासी कमजोर तबकों की सेवा को सर्वोपरि मानने वाले संस्था मानव सेवा मिशन बालको के आप संस्थापक सदस्य हैं जो कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय विशेष रूप से बालको के आसपास 25 गांव के ग्रामीणों को राशन, कपड़े, आर्थिक सहयोग, निधन पर अंत्येष्टि की व्यवस्था, विद्यार्थियों के लिए यथासंभव सहयोग वगैरह का निःशुल्क सेवा प्रदान किए जो कि आवश्यकतानुसार अभी तक सतत् जारी है।


चन्द्रनाहू (चन्द्रा) विकास महासमिति में लगातार दो कार्यकाल से केंद्रीय प्रवक्ता के तौर पर सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाने वाले श्री चन्द्रा जी सामाजिक मंच संचालन, क्रिकेट कामेंट्री, बालको द्वारा आयोजित खेल कार्यक्रमों में मुख्य मंच संचालक एवं कमेंट्रेटर की भूमिका का निर्वहन बखूबी निभाते हैं। आपके नेतृत्व में विगत नौ वर्षों से बेलाकछार (बालको) में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया जा रहा हैl भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कोरबा के सोशल मीडिया प्रभारी हैं।


आपके सेवा भावना की तारीफ करते हुए युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रीय समाज व समस्त कूर्मि संगठन महासमुंद के संयुक्त संयोजन में आयोजित द्विदिवसीय कूर्मि महाकुंभ कूर्मि संझा व प्रादेशिक अधिवेशन महासमुंद में आपके समर्पित सेवा को ध्यान में रखते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में आपको युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया l


केशव चन्द्रा ने इस सम्मान को अपने परिवार एवं मानव सेवा मिशन के सदस्यों और सहयोगियों को समर्पित किया है, साथ ही सम्मान प्रदान करने के लिये कूर्मि समाज एवं युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई का आभार व्यक्त किया है l