Chhattisgarh

CG Breaking News : ED की टीम आज फिर पहुंची CHIPS के दफ्तर, खंगाल रही दस्तावेज

रायपुर, 25 नवंबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी की टीम जांच के लिए दोबारा CHIPS के दफ्तर पहुंची है। बता दें कि कोयला घोटाला मामले में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई, आरोपी कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी 6 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। बता दें कि आईएएस समीर विश्नोई के इसी साल चिप्स के CEO बनाए गए थे।

ED की टीम जैसे ही CHIPS के दफ्तर पहुंची विभाग में हड़कंप मच गया। जो दफ्तर के अंदर हैं उन्हें वहीं रोक लिया गया। दफ्तर से किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है। साथ ही बाहरी लोगों को भी गेट पर ही रोक दिया जा रहा है। इसके अलावा कई स्टाफ दफ्तर के बाहर बैठे नजर आए।

बता दें कि ईडी ने 13 अक्टूबर को कड़ी पूछताछ के बाद समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया था। छापेमारी को दौरान समीर बिश्नोई के घर में लगभग दो करोड़ का 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला था। इसी के साथ ही 47 लाख नकद भी मिले थे।

Related Articles

Back to top button