Chhattisgarh

CG Breaking : Rahul Ghandhi के साथ Bharat Jodo Yatra में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ की माटी लेके कांग्रेस नेता…इंदौर के लिए हुए रवाना

रायपुर, 25 नवंबर ।  राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्रा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेता, विधायक, मंत्री शामिल होने इंदौर रवाना हो गए हैं। 26 और 27 नवंबर को इंदौर में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस 324 नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए है, जहां से वो इंदौर आयेंगे, वहीं मोहन मरकाम, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, संगठन प्रभारी अमरजीत चावला, प्रेमसाय सिंह, शिव डहरिया के अलावे सभी कई मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी यात्रा में शामिल होने रवाना हुए। संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया कि इस दौरान छत्तीसगढ के सभी कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में 2 दिन तक मौजूद रहेंगे।

मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश की प्रमुख सात नदियों का पानी और माटी कलश लेकर शामिल होंगे। इस यात्रा में राहुल गांधी से वृक्षारोपण कराया जायेगा। मध्यप्रदेश में यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ 324 कांग्रेसी शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक 25 की शाम मरकाम इंदौर पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button