Chhattisgarh

CG CRIME : रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का दो डायरेक्टर गिरफ्तार

दुर्ग, 24 नवंबर । मुख्यमंत्री छ.ग. शासन की मंशा अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग आनंद छाबड़ा व पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरो का गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में निर्मल छाया रियल स्टेट एण्ड अलाईड लिमिटेड शाखा नेहरू नगर भिलाई के डायरेक्टरो द्वारा आम लोगो को लुभावने ऑफर देकर जमा रकम का अल्प अवधि में दो गुना, तीन गुना करने का झांसा देकर रकम जमा कराया गया था। समयावधि पूर्ण होने पर ग्राहको द्वारा अपनी रकम आहरण करने कंपनी में जाने पर कंपनी के डायरेक्टरो द्वारा रकम वापस न कर धोखाधडी करने पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 1161/2022 धारा 420 भादवि, छ.ग. निवेशको के हितो का संरक्षण अधि. 2005 की धारा 7 एवं 10 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


ज्ञात हो कि मामले में दिनांक 23.11.2022 को निर्मल छाया रियल स्टेट एण्ड अलाईड लिमिटेड के डायरेक्टरो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए सुपेला पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर प्रकाश चंद निषाद को गुण्डरदेही से एवं प्रकाश चंद्र कुरर्वेती को मण्डला (म.प्र.) से दिनांक 24.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।


इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरी. प्रमोद श्रीवास्तव, प्र.आर. प्रहलाद बाजपेयी, आरक्षक विकास तिवारी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं महिला आरक्षक तोषी गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।


1.नाम आरोपी:- 01. प्रकाश चंद निषाद पिता धनराज निषाद उम्र 39 वर्ष साकिन खुटेरी थाना व पो. गुडरदेही, हाल संतोषी पारा छावनी वार्ड नं.-24 थाना छावनी जिला दुर्ग। 02. प्रकाश चंद्र कुर्वेती पिता श्री हरनाम कुरर्वेती उम्र 40 वर्ष धनपुरी माल पो. इंद्री थाना बम्हनी बंजर जिला मंडला (म.प्र.) ।

Related Articles

Back to top button