Baloda Bazar : थाने के अंदर घुसकर कांग्रेस नेता को मारा चाकू….

बलौदा बाजार। जिले के कसडोल में कल रात दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद हो गया। इस दौरान थाने के अंदर भी जमकर बवाल हुआ। यहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और जनपद सदस्य योगेश बंजारे को चाकू मार दिया गया। पूरी घटना पुलिस की आंखों के सामने पुलिस थाना में होती रही और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखते रही। दरअसल कल कसडोल जनपद पंचायत में अध्य्क्ष पद के लिए उपचुनाव सम्पन्न कराया जा रहा था, यहां निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धांत मिश्रा और बीजेपी से ईश्वर पटेल के लिए मतदान होना था। चुनाव का परिणाम में सिद्धान्त मिश्रा के जनपद अध्यक्ष के जीत की घोषणा की गई। इसके बाद युवा 

कांग्रेस के लोग जमकर सिद्धान्त के पक्ष में नारे बाजी करने लगे। वहां मौजूद बीजेपी गुट के लोगों ने नारेबाजी को लेकर पुलिस प्रशासन से शिकायत की। इतने में दोनों गुटों के बीच गाली गलौज और धक्का मुक्की जैसे हालात निर्मित हो गए। जैसे तैसे जनपद परिसर में पुलिस ने दोनों गुटो को शांत कराया। इधर मामले की शिकायत को लेकर बीजेपी गुट के लोगो ने घटना के तुरंत बाद थाने के सामने चक्काजाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। घंटो थाने में हंगामे के बाद बलौदाबाजार एसडीओपी के समझाइश के बाद सभी थाने से चले गए। लेकिन दोनो गुटो के बीच विवाद यहां रुकने वाला नही था। देर शाम नगर पंचायत के सामने दोनो गुट के कुछ लोगो के बीच फिर से कहा सुनी हुई और मारपीट भी हुई। इसके बाद दोनों पक्ष थाने में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। एक बार फिर दोनों गुटों के बीच थाने परिसर के अंदर ही जमकर मारपीट हुई और इतने में कुछ लोगो ने योगेश बंजारे के पेट पर चाकू से हमला कर दिया