गोंडवाना मंडई सम्मेलन का हुआ आयोजन: कई जिले से पहुंचे गोंडवाना प्रतिनिधि, प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद

[ad_1]

बालाघाट8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंडला जिले के सरहद पर स्थित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाड़ा के वनांचल ग्राम बारिया में गोंडवाना मंडई सम्मेलन का आयोजन किया गया। विशाल गोंडवाना सम्मेलन कार्यक्रम में गोंडवाना स्वरलहरी प्रेमशाह मरावी और मदन कुलस्ते प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना महासभा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गोंडवाना सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय किसान मोर्चा गोंडवाना महासभा अध्यक्ष और पूर्व विधायक दरबु सिंह उईके ने की। इस अवसर पर बालाघाट जिले के अलावा समीपस्थ मंडला जिले के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर परसवाड़ा के पूर्व विधायक दरबू सिंह उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह ग्राम में सन् 1984 से लगातार मंडई मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष मंडई को 38 वर्ष पूरे हो चुके हैं। मंडई में अनेक तरह की दुकानें, झूले होने से ग्रामीणों ने खूब आनंद उठाया है। इसी अवसर पर इस सम्मेलन में दूसरे जिले से भी समाज के लोगों ने आकर इसका गौरव बढ़ाया है, वहीं रात्रिकाल ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किया। जिस देखकर लोग खूब आनंदित हुए।

इस दौरान संगीता मरावी, रमा तेकाम और समाजसेवी गोंडवाना कवयित्री बालाघाट गायत्री मेरावी, जिला पंचायत सदस्य मंडला ललिता धुर्वे, सरिता परशुराम उईके, रामस्वरूप उईके, लक्ष्मी मसराम, समाजसेवीका अनीता मरावी, सुशीला उईके, मनीराम काकोरिया, लोकू सिंह मरकाम, शिवकुमार उईके, रामनाथ उईके, कृष्ण मरावी, कुंवरसिंह मरावी, सोमती भलावी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button