नर्मदापुरम! बस में ओवरलोडिंग पर जुर्माना: 32 की क्षमता वाली बस में 50 बच्चें, स्टूडेंट्स बोले, एक सीट पर बैठते है तीन बच्चें

[ad_1]

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

स्कूल बस में इस तरह ओवरलोड बच्चें बैठा रहे।

नर्मदापुरम के सिवनी-मालवा में जीवा ज्योति पब्लिक स्कूल द्वारा नियमों को ताक में रखकर स्कूल बस को संचालित हो रही है। एक सीट पर तीन-चार बच्चें काे बैठाकर परिवहन किया जा रहा। जिससे बच्चों को बैठने में परेशानी के साथ, उनकी जान को भी खतरें में जा रहा। ओवरलोडिंग स्टूडेंट्स बैठाने की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन पर 10 हजार रुपए के जुर्माने की कार्रवाई हुई। परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने गुरुवार सुबह 7 बजे स्टाफ के साथ जाकर जीवा ज्योति बसों की चैकिंग की। आरटीओ चौहान ने बस में बैठे स्टूडेंट्स से जानकारी।

स्टूडेंट्स ने कहा कि एक सीट पर दो की जगह तीन-चार बच्चें को बैठाया जाता है। बड़े बच्चों को कभी कभी खड़े होकर आना-जाना पड़ता। हमने प्राचार्य से शिकायत की। लेकिन प्राचार्य ने हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। ओवरलोडिंग स्टूडेंट्स बैठाने का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार सुबह 7 बजे आरटीओ निशा चौहान स्टॉफ के साथ सिवनी मालवा पहुंची। आरटीओ निशा चौहान ने बताया 2 बड़ी और 3 मिनी बसों की चैकिंग की। स्टूडेंट्स से भी बातचीत की। 30-32 सीट की क्षमता वाली बसों में 50 बच्चें बैठाने की जानकारी मिली।

एक बस में इमरजेंसी गेट पर सीट लगी पाई गई। इसलिए 10 हजार रुपए का स्कूल प्रबंधन को जुर्माना किया। साथ ही अंतिम चेतावनी भी दी। बसों के परमिट, स्पीड चैक किए। जो सही पाएं गए। आरटीओ की अचानक स्कूल बसों की चैकिंग से प्रायवेट स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button