JNKVV के पूर्व कुलपति पर युवा क्रांति संगठन का आरोप: पद का दुरुपयोग कर पुत्रवधु को नियम विरुद्ध भर्ती कर बना दिया असिस्टेंट प्रोफेसर
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- By Misusing The Post, The Daughter in law Was Recruited Against The Rules And Made Assistant Professor
जबलपुर30 मिनट पहले
जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के पूर्व कुलपति डॉ. पीके बिसेन पर उनके सेवानिवृत्ति के एक दिन बाद ही युवा क्रांति संगठन ने उन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. बिसेन ने अपने कुलपति पद का दुरुपयोग करते हुए नियमों को दरकिनार कर अपनी पुत्र वधु डॉ. धारणा बिसेन को एग्रीकल्चर कॉलेज वारासिवनी जिला बालाघाट में असि. प्रोफेसर के पद पर पदस्थ कर दिया।
इस मामले को लेकर संगठन पहले प्रदेश के कृषि मंत्री के सामने कार्रवाई के संबंध में अपनी बात रखेगा। यदि कार्रवाई नहीं होती है। तो संगठन उग्र आंदोलन पर उतरेगा।
संगठन के अनुराग तिवारी और देवा झारिया के मुताबिक डॉ. पीके बिसेन पुत्रवधु डॉ. धारणा बिसेन पूर्व में धोतेबंधु सांइस कॉलेज (डी. बी. सांइस कॉलेज ) गोंदिया, निजी महाविद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्य कर रही थी। डॉ. पीके बिसेन पूर्व कुलपति द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 16 अगस्त 2017 से अपनी पुत्रवधु डॉ. धारणा बिसेन को 2 वर्ष की अवधि के लिये प्रतिनियुक्ति पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय वारासिवनी पर पद स्थापना की गई।
जबकि निजी महाविद्यालय से किसी भी शासकीय महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पद दिये जाने संबंधी शासन से कोई भी आदेश एवं दिशा निर्देश नहीं है। डॉ. धारणा विसेन का प्रतिनियुक्ति दिनांक 16 अगस्त 2017 से अनियमित रूप से वेतन भत्तों का भुगतान किया जा रहा है। यह कार्य डॉ. पीके बिसेन द्वारा पद का दुरपयोग गंभीर भष्ट्राचार एवं वित्तीय अनियमित्ताओं को दर्शाता हैं।
Source link