तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को उड़ाया, VIDEO: कार ड्राइवर से घायल बोला- मैं ठीक, तुम पहले पत्नी का इलाज करवाओ
[ad_1]
डिंडौरी7 घंटे पहले
डिंडौरी में बुधवार सुबह एक कार ने पैदल चल रहे शख्स को टक्कर मार दी। इस हादसे में शख्स लगभग 8 फीट तक उछला और दूर जा गिरा, लेकिन इस हादसे में शख्स को मामूली खरोच आई है। जिसे सामान्य इलाज के बाद डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया। हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें ये एक्सीडेंट काफी भयानक दिखाई दे रहा है, लेकिन शख्स को गंभीर चोट नहीं लगी है।
यह घटना डिंडौरी नगर के मनीषा होटल के सामने की है। जबलपुर-अमरकंटक राजमार्ग पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स को कार पीछे से टक्कर मार दी। वह शख्स कई बार पलटी खाने के बाद भी स्वस्थ है। चालक ने कार से उतरकर उस शख्स को देखा और उस शख्स ने चालक से कहा- बेटा जाओ मैं ठीक हूं। तुम्हारी पत्नी को चोट है, उसका इलाज करवाया। इसके बाद वो शख्स अपने बेटे को बुलाकर घर चला गया। उनके घुटने, कंधे और सिर पर अंदरूनी चोट है।
‘जाओ बेटा पत्नी का इलाज कराओ’
डिंडौरी वन परिक्षेत्र में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ शिवभजन लाल गोप पुरानी डिंडौरी में रहते हैं। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले, सड़क के किनारे से जा रहे थे। अमरकंटक की तरफ से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वो करीब आठ फीट उछलकर 10 फीट दूर गिरा। कार चालक ने गाड़ी रोकी और उनको सड़क के किनारे ले गया। इतने में उसे होश आ गया, उन्होंने अपने बड़े बेटे अजय को फोन कर बुलाया कार चालक की पत्नी की चोट देखकर बोले- बेटा जाओ इसका इलाज कराओ मैं ठीक हूं।
कार से जबलपुर जा रहा था परिवार
शिवभजन लाल ने बताया कि कार (सीजी 04 एलसी 2358) में अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम से मनीष विश्वकर्मा अपने परिवार सहित जबलपुर जा रहे थे। उसकी पत्नी के सिर पर ज्यादा चोट थी। इसलिए मैंने कहा- मैं ठीक हूं, तुम इसका इलाज कराओ। वह दूसरी गाड़ी करके जबलपुर चला गया। मुझे कोई पुलिस में शिकायत नहीं करनी है।
Source link