जनशताब्दी से कटा ट्रैक मैन: सिवनी के टैगोर वार्ड का रहने वाला था, घाटपिंडरई व नरसिंहपुर के बीच हादसा

[ad_1]
सिवनी44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी नगर के टैगोर वार्ड स्थित काली मंदिर काली चौक के समीप रहने वाले 32 वर्षीय रेल कर्मचारी ट्रैक मैन की ड्यूटी के दौरान बुधवार को नरसिंहपुर में ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार शाम को किया गया।
जानकारी के अनुसार श्रीधाम रेलवे यूनिट नंबर 8 में कार्यरत कर्मचारी ट्रैक मैन सुधीर यादव ट्रेन नंबर 12062 जनशताब्दी से घाटपिंडरई व नरसिंहपुर के बीच कट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना प्राप्त होने पर मजदूर संघ नरसिंहपुर के सचिव सुनील जाट एवं पदाधिकारी मान सिंह मांझी, देवेंद्र शुक्ला ने एंबुलेंस से उसके शव को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर पहुंचाकर पीएम करवाया। पीएम के बाद उसके परिवार को सुपुर्द करवाया। मजदूर संघ ने मृतक को श्रद्धांजलि दी। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
Source link