बकिया बराज पहुंचे विधायक और कलेक्टर: तलाशी पर्यटन विकास की संभावनाएं, चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Explored The Possibilities Of Tourism Development, Listened To The Problems Of The Villagers By Setting Up A Chaupal
सतनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जिले के रामपुर बाघेलान क्षेत्र में स्थित बकिया बराज डैम और यहां स्थित टापू को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने की संभावनाएं तलाशने विधायक विक्रम सिंह और कलेक्टर अनुराग वर्मा बुधवार को बकिया पहुंचे। उन्होंने यहां बांध में जलभराव की जानकारी लेकर टापू की स्थिति देखी और चौपाल लगाई।

विकासखंड रामपुर बघेलान के ग्रामीण क्षेत्रों के संयुक्त भ्रमण के दौरान विधायक विक्रम सिंह और कलेक्टर अनुराग वर्मा बकिया पहुंचे। उन्होंने बकिया बांध के किनारे गांव वासियों की समस्याओं को सुनने जन चौपाल लगाई। मझियार चौरल और बकिया बंधा में चौपाल के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके आवेदन प्राप्त कर निराकरण का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने ग्रामीण जनों को शासकीय योजनाओं को जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने की समझाइश दी। इसके साथ ही ग्रामीणों से कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लेते हुये अधिकारियों को योजनाओ के लाभ से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए।

विधायक विक्रम सिंह और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जनपद रामपुर बघेलान की ग्राम पंचायत बकिया बैलों में बकिया बराज के अंदर स्थित टापू का भी निरीक्षण किया और पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने बकिया बराज के आसपास पर्यटन सुविधाओं के विस्तार हेतु स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में ग्रामीणों के सुझाव भी सुने।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत चोरमारी का भ्रमण कर यहां निर्मित डग पोंड, ग्राम पंचायत बैरिया में पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना,अमृत सरोवर एवं गौशाला का निरीक्षण भी किया गया। यहां पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत मंदिर के बगल में चबूतरा निर्माण कराए जाने एवं अमृत सरोवर के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत परीक्षित झाड़े, अनुविभागीय अधिकारी रामपुर बघेलान सुधीर बेक, सीईओ जनपद पंचायत सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री, पीसीओ, सरपंच, सचिव मौजूद रहे।
Source link