भिंड में बाइक चोर और कट्टाधारी बदमाश पकड़े: गांव से आए बदमाश ने बैंक से की बाइक चोरी, हथियार बंद बदमाश कर रहा था दबंगई, दोनों को दबोचा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- The Scumbag Who Came From The Village Stole The Bike From The Bank, Was Bullying By Showing The Weaponless Scumbag
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
भिंड की कोतवाली थाना पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया है। एक बदमाश बाइक चोर निकला और दूसरा अवैध हथियारों की दम पर लोगों को धमकाता था। दोनों ही बदमाश अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़े हैं। दोनों ही बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है।
भिंड की कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक 22 नवंबर की दोपहर फरियादी विजय शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसकी बाइक एक्सिस बैंक के सामने से दोपहर के समय चोरी हो गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने नाकाबंदी की। आरोपी ओमकार पुत्र अमोल जाट निवासी ऐंचाया थाना गोहद को दबोच लिया। आरोपी अपने गांव से खरीदारी करने के लिए भिंड आया हुआ था। आरोपी के पास बाइक न होने पर उसने बैंक के सामने से बाइक चोरी कर छुप गया। आरोपी रात के समय बाइक समेत पुलिस को चकमा देकर भागना चाहता था। पुलिस की नाकाबंदी में आरोपी पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी पर कुल 9 मुकदमे दर्ज है जिसमें हथियार तस्करी समेत गंभीर अपराध शामिल है।
अवैध हथियार समेत पकड़े गए बदमाश पर 8 मामले दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी गल्ला मंडी क्षेत्र में एक बदमाश अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई। आरोपी नीलेश पुत्र विनोद झा निवासी अग्रवाल कॉलोनी को दबोच लिया। पकड़ गया बदमाश पर 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस मिले। उक्त आरोपी अपनी दबंगई दिखाने के लिए गल्ला मंडी क्षेत्र के लोगों को डरा धमकाता था। गल्ला मंडी क्षेत्र के लोगों को डरा धमकाकर चौथ वसूली भी करता था। पकड़े गए आरोपी के ऊपर कुल 8 मुकदमे दर्ज है जिसमें सबसे ज्यादा अवैध हथियारों की तस्करी के हैं।
Source link