बैहर ब्लॉक की मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता: शासकीय क्रीड़ा परिसर स्टेडियम बैहर में 10 विद्यालयों के 223 खिलाड़ियों ने लिया भाग

[ad_1]
बालाघाट3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शासकीय क्रीड़ा परिसर स्टेडियम बैहर में विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 223 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
खेल विभाग के बैहर ब्लॉक समन्वयक राजेश बम्हुजरे ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के अंतर्गत वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, कुश्ती एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता प्रत्येक ब्लॉक में कराई जानी थी। जिसके परिपालन में बैहर में भी इसका आयोजन नेहरू इंदिरा मेमोरियल फुटबॉल के आयोजक एवं पूर्व पार्षद श्याम किरार के मुख्य आतिथ्य, विक्रम नितिन जैन की अध्यक्षता एवं शिक्षक पूनम मानेश्वर, ललिता धुर्वे, लता सोनवाने के विशेष आतिथ्य में किया गया। जिसमें आसपास के 8 से 10 विद्यालय के 223 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वालों को मेडल एवं टीम गेम के विजेता उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की गई। जम्प प्रतियोगिता अश्विनी भरणे, फुटबॉल चंद्रभान, दौड़ एवं कुश्ती पीयूष तोमर, कबड्डी आयुष तोमर, थ्रो इवेंट्स रंजीता मुरचले एवं भाग्यश्री बोपचे, खोखो करीना तेकाम एवं नेहा मागरे आदि द्वारा सम्पन्न की गई। इस अवसर पर पीटीआई वेंकटराव ठाकरे, भुवन चौधरी, यस कुमार हनोते, संगीता मेश्राम आदि उपस्थित रहे।



Source link