पाटी थाना क्षेत्र में हादसा: गारा से सिलावद जा रही यात्री बस पलटी, घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Barwani
- The Passenger Bus Going From Gara To Silavad Overturned, The Injured Were Referred To The District Hospital
बड़वानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में आज बुधवार सुबह 11 बजे के दरमियान ग्राम गंधावल में गारा से सिलावद जा रही बस (GJ 16 0Z 0997) बेकाबू होकर रोड किनारे जाकर पलट गई।
दुर्घटना के समय बस में कुछ यात्री भी सवार थे, वहीं बोलेरो वाहन को बचाने के दौरान बस का स्टेयरिंग फेल हुआ और ये हादसा हो गया। वहीं यह घटना होते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। अब बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

बस से कुछ ही दूरी पर सिलावद थाना प्रभारी की गाड़ी निकल रही थी जिन्होंने समय रहते सभी घायलों को तत्काल पाटी स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से कुछ घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि इसके किसी की भी जान जाने की बात सामने नहीं आई है।
पाटी थाना प्रभारी आर के लोववंशी ने बताया कि अभी सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना का कारण पता किया जा रहा है साथ बस के कागज भी चेक किए जाएंगे, जो भी जांच में आएंगे वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी।

Source link