27 नवंबर को सीहोर आएंगे अभिनेता अभिषेक बच्चन: तहसील कार्यालय में करेंगे शूटिंग; मायानगरी मुंबई के फिल्म निर्माताओं को भा रहा जिला

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- Shooting Will Be Done In Tehsil Office, Mayanagari Mumbai’s Filmmakers Are Liking The District
सीहोर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अभिषेक बच्चन(फाइल फोटो)
महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन इस महीने 27 नवंबर को सीहोर आएंगे। उनके आने को लेकर सभी अनुमतियों की औपचारिकता पूरी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि मायानगरी मुंबई के फिल्म निर्माताओं को सीहोर काफी भा रहा है। यहा दशकों पहले बुधनी के जंगलों में नया दौर की शूटिंग हुई थी। उसके बाद जिले में सालों तक फिल्मों की शूटिंग नही हुई।
फिर यहां टॉयलेट की शूटिंग हुई जिसमें अक्षय कुमार आए, जय गंगा जल की शूटिंग में प्रियंका चोपड़ा आई, बुधनी में आश्रम की शूटिंग में बॉबी देवल बुधनी और सीहोर आए। ग्राम महोडिया में पंचायत वेव सीरीज की शूटिंग हुई।
और अब 27 नवंबर को साउथ की केडी मूवी की रिमेक की शूटिंग के लिए अभिषेक बच्चन सीहोर आएंगे। उसके बाद दिसंबर में जॉन अब्राहम की फिल्म की शूटिंग भी सीहोर में होना प्रस्तावित है।
इस संबंध में फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े जीशान जाफरी ने बताया कि 27 नवंबर को अभिषेक बच्चन सीहोर आ रहे हैं, तहसील कार्यालय शूटिंग होना है, दिसंबर में भी फ़िल्म की शूटिंग नगर में होगी जिसमें पंचायत के कलाकार जीतू भी सीहोर आएंगे।
Source link