गैस की कालाबजारी करने वाला आरोपी पकड़ाया: LPG सिलेंडरों की गैस निकालकर बेचता था आरोपी, पुलिस बोली- जांच के बाद कार्रवाई करेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhatarpur
  • Accused Used To Extract Gas From LPG Cylinders And Sell It, Police Said – Will Take Action After Investigation

छतरपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर में LPG गैस की कालाबाजारी करने गैस सिलेंडर से गैस निकालकर कम करके बेचने वाले आरोपी को पकड़ने का मामला सामने आया है। जिसे सिलेंडरों से भरी गाड़ी सहित पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया।

जानकारी के मुताबिक, मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली का है। जहां LPG घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस की चोरी करने वाला पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी युवक को कृपालु गैस एजेंसी संचालक आशीष बाजपेई ने शहर के पठापुर रोड इलाके से सिलेंडरों की टेक्सी सहित पकड़ा है। जो कि घरेलू सिलेंडरों में से 2 से 3 किलो गैस कम करके पैक करता था। निकली हुई गैस को सिलेंडरों में भरकर पैक करके ब्लैक में बेचता था। जिसे सिलेंडरों की गाड़ी और सिलेंडर सहित पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया है। मामले में कोतवाली TI धनसिंह नलवाया का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button