सड़क दुर्घटना में बालिका सहित दो की मौत: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, शादी से लौट रहे थे बाइक सवार

[ad_1]
श्योपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर जिले में मंगलवार की रात में शादी समारोह से घर लौट रहे ग्रामीणों की बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार एक बालिका सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना श्योपुर-पाली हाईवे पर सोंईकलां कस्बे के पास मोड़ की है। बताया गया है कि सोंईकलां कस्बा निवासी शिवराज पुत्र घनश्याम बेरवा अपने बेटे और बालिका सहित चार लोगों के साथ बाइक पर सवार होकर जाबदेश्वर गांव से ददूनी गांव लौट रहा था। सोंईकलां गांव के पास मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शिवराज पुत्र घनश्याम बेरवा (25) निवासी ददूनी और साथी पुत्री राकेश की मौके पर मौत हो गई। अर्जुन पुत्र देशराज और राकेश पुत्र बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए।
एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, सड़क हादसे में बाइक सवार बालिका से दो लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Source link