ग्रुप हाउसिंग सोसायटी: रूफटॉप सोलर पैनल; अब 3000 घरों और दफ्तरों की छतों पर बिजली की खेती, 3 साल में 40 गुना इजाफा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Rooftop Solar Panels; Now Electricity Farming On The Roofs Of 3000 Houses And Offices, 40 Times Increase In 3 Years
भोपाल31 मिनट पहलेलेखक: अनूप दुबोलिया
- कॉपी लिंक

घरों की छतों पर पैनल लगवाकर सूरज की रोशनी से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है।
घरों की छतों पर पैनल लगवाकर सूरज की रोशनी से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने का ट्रेंड भोपाल में तेजी से बढ़ रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ तीन साल में ही इसमें 40 गुना इजाफा हुआ है। कोविड के पहले शहर में सिर्फ 73 घरों और दफ्तरों की छतों पर सोलर पैनल लगे थे।
अब यह आंकड़ा बढ़कर करीब तीन हजार तक पहुंच गया है। इन पैनल के इस्तेमाल करने से सूरज से बनने वाली बिजली में भी 57% बढ़ोतरी हुई है। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ऊर्जा और रिन्यूबल एनर्जी डिपार्टमेंट द्वारा शहर में जगह-जगह अवेयरनेस के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं।

इस साल 10 महीने में 1151 जगह लगे सोलर पैनल
ऊर्जा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा साल के सिर्फ 10 महीने में ही 1151 घरों एवं संस्थानों में सोलर पैनल लगवाए गए हैं।
सोलर पैनल से 25 साल तक बिजली मिलती है लागत चार-पांच साल में वसूल हो जाती है- ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि सोलर पैनल से बिजली 25 साल तक मिलेगी और इसके लगाने के खर्च का भुगतान 4-5 साल में बराबर हो जाता। इसके बाद अगले 20 साल तक सोलर से बिजली का लाभ लगातार मिलता रहेगा। इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और पर्यावरण को फायदा होगा।
कितनी क्षमता के पैनल के लिए कितनी जरूरत
- 1 किवा क्षमता के पैनल के लिए लगभग 100 वर्गफीट जगह की जरूरत होती है। 3 किवा तक के सोलर पैनल पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 किवा के बाद 10 किवा तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दी जा रही है।
- ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन सुविधा वाले कनेक्शन पर 500 किवा तक (10 किवा प्रति घर) 20% की सब्सिडी दी जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in के होम पेज पर या टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके इसके बारे में जानकारी ली जा सकती है।
Source link