व्यापारी से दिनदहाड़े 35 लाख की लूट, VIDEO: बाइक पर आए आरोपी, बैग छीनकर भाग गए

[ad_1]

डबरा3 घंटे पहले

दिनदहाड़े व्यापारी से 35 लाख रुपए की लूट हो गई। लुटेरे बाइक से आए और फायरिंग कर बैग छीनकर भाग गए। वारदात के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं धरने पर बैठूंगी।

ये वारदात मंगलवार दोपहर ग्वालियर के डबरा में हुई। गल्ला व्यापारी बैंक से पैसे निकालकर दुकान जा रहा था। रास्ते में तीन लुटेरे आए और व्यापारी के हाथ से बैग छीनकर भाग गए। लुटेरों ने इस दौरान फायरिंग भी की। पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित व्यापारी से ही जानिए पूरी घटना…

जमीन पर फायर के बाद छोड़ा बैग
गल्ला व्यापारी सेवकराम ने बताया- मैंने HDFC बैंक से 35 लाख रुपए निकाले थे। इसके बाद मैं बैंक से कमल टॉकीज रोड स्थित अपनी दुकान की ओर जा रहा था। मैं ठाकुर बाबा रोड पर विनोद जैन के मकान के सामने पहुंचा था। इसी दौरान अपाचे (बाइक) पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। मेरी बाइक मेरा साथी चला रहा था। हम दोनों सड़क पर गिर गए। लुटेरों ने मेरे हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया तो मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की। लुटेरों के साथ मेरी छीनाझपटी भी हुई। इसी दौरान लुटेरों ने कट्‌टे से फायर कर दिए। गोली जमीन में लगी तो मैं डर गया। लुटेरे मेरे हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए।

वारदात की खबर मिलने ही सारे बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

वारदात की खबर मिलने ही सारे बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

वारदात सीसीटीवी में कैद
दिनदहाड़े हुई लूट की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी SDOP विवेक शर्मा और थाना प्रभारी विनायक शुक्ला मौके पर पहुंच गए थे। आसपास नाकाबंदी भी की गई है, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को तलाशने में जुटी है।

पहले भी लूट का हुआ था प्रयास
व्यापारी के साथ दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी लूट की वारदात के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने कहा कि आज जहां लूट हुई है, कुछ दिन पूर्व उससे थोड़ा ही आगे रोहिरा परिवार के व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ था। उनसे रात में बैग छीनने की कोशिश की गई थी। व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए वारदात को नहीं होने दिया। इसके बाद भी पुलिस लापरवाह बनी रही, जिससे यह वारदात हुई।

दिनदहाड़े लूट की इस वारदात की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री इमरती देवी भी वहां पहुंची। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए थाना प्रभारी को बदलने की मांग की।

दिनदहाड़े लूट की इस वारदात की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री इमरती देवी भी वहां पहुंची। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए थाना प्रभारी को बदलने की मांग की।

सरकार हमारी है तो क्या हुआ, मैं धरने पर बैठूंगी- इमरती देवी
नगर में 35 लाख की लूट की वारदात होने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को बदलने की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि नगर की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। भले ही मेरी सरकार है, लेकिन यदि शीघ्र आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो मैं अपने व्यापारियों के साथ सड़क पर बैठूंगी।

आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे: एसपी
ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि व्यापारी के साथ 35 लाख रुपए की लूट हुई है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। लुटेरों की तलाश की जा रही है। ग्वालियर सिटी क्राइम ब्रांच को डबरा भेजा गया है, नाकेबंदी भी की गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एमपी में लूट की और भी वारदातें…

1.20 करोड़ की लूट का 6 घंटे में खुलासा:कंपनी के कर्मचारियों ने ही रची थी साजिश

ग्वालियर में सोमवार को दिनदहाड़े हुई 1.20 करोड़ की लूट का पुलिस ने 6 घंटे में ही खुलासा कर दिया। ट्रेडिंग कंपनी के एक कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की थी। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 70 फीसदी रुपए भी बरामद हो गए है। एक आरोपी अभी फरार है। पढ़ें पूरी खबर

शहडोल-अनूपपुर सांसद के घर हुई लाखों की चोरी

शहडोल-अनूपपुर सांसद हिमाद्री सिंह।

शहडोल-अनूपपुर सांसद हिमाद्री सिंह।

रविवार-सोमवार की रात शहडोल-अनूपपुर सांसद हिमाद्री सिंह के घर में लाखों की चोरी हुई। बदमाश राजेंद्रग्राम स्थित उनके घर से चांदी के बर्तन व सोने के जेवर चुरा ले गए। वारदात के समय सांसद दिल्ली प्रवास पर थी। इसकी शिकायत सांसद के पति ने पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम थाना में की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सांसद के रिश्तेदार ने ही घर में चोरी की थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button