खुश हुए नन्हें-मुन्हे: श्री प्राणनाथ ट्रस्ट ने प्राथमिक शाला झालर और जनबार के बच्चों को भेंट किए स्कूल बैग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Panna
  • Shree Prannath Trust Presented School Bags To The Children Of Primary School Jhalar And Janbar

पन्ना7 घंटे पहले

पन्ना जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम जनवार व झालर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के नन्हें-मुन्ने छात्र छात्राओं को श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट पन्ना ने बच्चों को स्कूल के बस्ते वितरित किए है। जानकारी के अनुसार प्राणनाथ ट्रस्ट हमेशा सामाजिक व जनहित में कार्य करती रहती है। जिसके तहत मंगलवार को दूरस्थ प्राथमिक शाला में जाकर स्कूल बैग वितरित किए गए। जिसे पाकर बच्चे खुशी से गदगद हो गए। इसके पूर्व में भी ट्रस्ट के द्वारा माध्यमिक शाला व छात्रावास के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए थे। ज्ञात हो कि आदिवासी टोलों में स्थित इन शासकीय स्कूलों के गरीब बच्चों के पास स्कूल बैग नहीं रहते जिसके कारण यह बच्चे पॉलिथीन या अन्य किसी साधन से अपनी किताबें व कॉपियां लेकर आते हैं।इन छात्रों की परेशानी को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा क्रमबद्ध तरीके से स्कूलों में जाकर स्कूल बैग का वितरण कर रहे हैं। ताकि छात्र छात्राओं को स्कूल में आते जाते समय अपनी पठन-पाठन सामग्री लाने ले जाने में कोई तकलीफ ना हो। बैग वितरण कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से वाइस चेयरमैन दिनेश कुमार शर्मा, ट्रस्टी चंद्र कृष्ण त्रिपाठी, अभय शर्मा, राकेश कुमार शर्मा व राजेश कुमार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में योगा शिक्षक मनोज कुमार शर्मा का विशेष सहयोग रहा। बैग वितरण उपरांत शासकीय प्राथमिक शाला न्यू झालर के प्रभारी एचएम राम लखन यादव वह शिक्षक पुष्पेंद्र शर्मा, मीना दीक्षित वास साधना महदेले द्वारा आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button