अमृत सरोवर नवीन तालाब में भ्रष्टाचार का आरोप: ग्रामीण बोले- जिम्मेदारों ने किया गुणवत्ताहीन कार्य, इंजीनियर ने कहा- आरोप लगते रहते है

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- The Villagers Said The Responsible People Did Quality Work, The Engineer Said The Allegations Keep On Happening
शहडोलएक घंटा पहले
शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बराछ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत नवीन तालाब अमृत सरोवर बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदारों ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता, गुणवत्ताहीन कार्य कराए जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने निर्माण कार्य की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराए जाने की मांग की है।
दरअसल, ग्राम पंचायत बराछ के हर्दीडांडी में यह अमृत सरोवर नवीन तालाब कार्य कराया जा रहा है। जिसकी तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति 19.67 लाख रुपए है। आरोप लगाए हैं कि मजदूरों को रोजगार न देते हुए ट्रैक्टर और जेसीबी जैसे मशीनों से कार्य कराया गया है। मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार इमेज मजदूरों से कार्य कराए जाने का स्पष्ट उल्लेख है। दूसरी ओर मस्टररोल में फर्जी तरीके से मजदूरों के नाम दर्ज कर मजदूरी भुगतान भी किया गया है।
इसके साथ ही निर्माण कार्य के अन्य कमियों की बात करें, तो तालाब के पटल में काली मिट्टी यानि कि ब्लैक कॉटन सॉइल नहीं डाली है। बल्कि प्रमाणक बनाकर भुगतान किया है। लेयर-टू-लेयर अर्थ वर्क भी नहीं हुआ है। वाॅटरिंग करपेक्शन भी नहीं कराया गया और रोलर भी नहीं चलाया गया है। तालाब के मेढ़ में दोनों ओर (अंदर-बाहर) पिचिंग कार्य भी नहीं हुआ है।
ग्रामीणों की माने तो इस निर्माण कार्य के जिम्मेदारों सरपंच, सचिव, इंजीनियर ने शासकीय राशि का जमकर बंदरबांट किया है। बरसात बीत जाने के बाद भी आज इस तालाब में पानी का स्टोरेज नहीं हो सका है। वहीं तालाब के समीप 4 लाख की लागत से कराया पौधरोपण भी लगभग नदारद है। कार्य पर सवालिया निशान लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जांच के बाद यह बंदरबांट स्वामेव ही साबित हो जाएगा।
इन्होंने लगाया है आरोप
ग्राम पंचायत बराछ के रहवासी प्रमोद पटेल, जनपद सदस्य गायत्री पटेल, प्रदीप पटेल, राजमणि पटेल, अरुण साकेत (वार्ड- पंच 5), महेंद्र पटेल (वार्ड- पंच 18), मनोज गर्ग, मीरा कोल (वार्ड- पंच 19), राम सुमिरन कोल (वार्ड- पंच 20), गेंद्दू कोल (वार्ड- पंच 17), आरती पटेल (वार्ड- पंच 4), रामधनी पटेल सहित कई ग्रामीण जिन्होंने अपने नाम न छापने की शर्त पर यह आरोप लगाए हैं।
जिम्मेदारों ने ये दिए जवाब
कलेक्टर वंदना वैद्य को संबंधित विषय की जानकारी दी गई। तो उन्होंने जल्द ही जांच कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही। एसडीओ नेहा गोस्वामी ने पहले तो कहा कि मैं इंजीनियर से बात करके बताती हूं। लेकिन उसके बाद दोबारा उनका फोन नहीं उठा।
मामले में जब इंजीनियर रहीसुद्दीन खान से बात की गई, तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। रहा सवाल ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन लगाने का तो, यह ऊपर से आदेशित रहा कि जन सहयोग के माध्यम से मशीन लगा लें। रही बात पैसों के बंदरबांट की तो यह पंचायत है, यहां आरोप-प्रत्यारोप लगते ही रहते हैं। वैसे मैं यहां हाल ही में कुछ माह पहले ही पदस्थ हुआ हूं। मुझसे पहले यहां अल्केश सिंह इंजीनियर रहे हैं।




Source link