बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी: सहायक सचिव ने हड़पी कुटीर की किश्त, बैंक में ले जाकर निकलवाए पैसे, अब दे रहा धमकी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Assistant Secretary Usurped The Installment Of The Cottage, Took The Money To The Bank And Got It Withdrawn, Now Threatening

शिवपुरी25 मिनट पहले

शिवपुरी के पोहरी तहसील के परीक्छा गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग महिला के साथ गांव के ही सहायक सेक्रेटरी ने धोखाधड़ी करते हुए आवास योजना की तीसरी किस्त के पैसे योजनाबद्ध तरीके से हड़प लिए। इसके बाद बुजुर्ग महिला को सहायक सेक्रेटरी की ओर से धमकी भी दी जा रही है। इसी की शिकायत बुजुर्ग महिला ने आज मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से की है।

बैंक में ले जाकर निकलवाए पैसे

तहसील पोहरी के परीक्छा गांव की रहने वाली नारायणी पत्नी स्वर्गीय प्रभु दयाल शिवहरे ने बताया कि उसकी आवास योजना के तहत कुटीर की तीसरी किस्त की राशि 40 हजार रुपए बैंक खाते में आई हुई थी इसी दौरान सहायक सेक्रेटरी हेमंत गोस्वामी उसके घर आया और बोला की आवास योजना की तीसरी किस्त आ चुकी है उसे निकालने के लिए सहायक सेक्रेटरी हेमंत गोस्वामी अपने साथ ले गया। बैंक में ले जाकर उसने वाउचर भर के काउंटर से पैसे निकाल लिए और उसे पैसे दिए बिना बैंक से बाहर चला गया। बुजुर्ग महिला नारायणी ने बताया कि जब उसने सहायक सेक्रेटरी हेमंत से पैसों की मांग की तो सहायक सेक्रेटरी ने उसे यह कहते हुए टाल दिया कि उसके खाते में किसी अन्य की क़िस्त की राशि आ गई थी यह राशि उसकी नहीं है।

बेटे पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की दे रहा है सहायक सेक्रेटरी धमकी

बुजुर्ग महिला नारायणी शिवहरे ने बताया कि जब सहायक सेक्रेटरी हेमंत से आवास योजना की आई हुई तीसरी किस्त के 40 हजार रुपए की मांग करती है तो उसे सहायक सेक्रेटरी के द्वारा धमकी दी जा रही है सहायक सेक्रेटरी का कहना है कि अगर उन्होंने पैसों की मांग की तो वह उसके बेटे को झूठे केस में फंसा कर जेल में बंद करवा देगा।

परीक्छा ग्राम पंचायत के सहायक सचिव हेमंत गोस्वामी का कहना है नारायणी शिवहरे के खाते में आवास योजना की राशि आई है वह उसके द्वारा न ही निकलवाई गई और न ही ली गई है। नारायणी शिवहरे के आरोप निराधार हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button