भोपाल में आज और कल पानी की सप्लाई नहीं: सुभाषनगर में नर्मदा लाइन शिफ्टिंग करेगा निगम; जहांगीराबाद समेत 50 इलाकों में असर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Corporation Will Shift Narmada Line In Subhashnagar; Impact In 50 Areas Including Jahangirabad

भोपालएक घंटा पहले

राजधानी भोपाल के 50 से ज्यादा इलाकों में आज और कल (22-23 नवंबर) को नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम सुभाषनगर में नर्मदा लाइन की शिफ्टिंग करेगा। इसके चलते जहांगीराबाद, सेमरा, सुभाषनगर, इंद्रपुरी, बरखेड़ी, आशोका गार्डन, दामखेड़ा, अयोध्या नगर, जेके रोड, भरत नगर, बरखेड़ा पठानी, सोनागिरी, राजीव नगर, कोलुआ, मिनाल रेसीडेंसी, पटेल नगर समेत अन्य इलाकों में असर पड़ेगा।

सुभाषनगर अंडरब्रिज के पास मेट्रो रेल डिपो का निर्माण हो रहा है। इसमें नर्मदा लाइन बाधक बनी हुई है। इसलिए मुख्य पाइप लाइन (1000 एमएम व्यास) को 22 नवंबर से शिफ्ट करते हुए इंटर कनेक्शन किया जाएगा। इसके चलते 22 नवंबर को आंशिक और 23 नवंबर को पूरे दिन पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।

टैंकर से सप्लाई का दावा
निगम अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में पानी की समस्या को लेकर जानकारी मिलेगी, वहां पर टैंकर भेजे जाएंगे। ताकि, लोगों को परेशानी न हो।

इन इलाकों में असर

  • वेटनरी, बोगदा पुल, जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, आम वाली मस्जिद, यूनानी शफाखाना, बरखेड़ी, कल्लाशाह का अहाता, ओल्ड सेमरा, मयूर विहार, पंत नगर, सुंदर नगर, अशोका गार्डन, बाल विहार, राजेंद्र नगर, चांदबड़, सुभाष नगर, अशोक विहार, अन्ना नगर, विकास नगर, गोविंद गार्डन, पद्मनाभ नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर में पानी सप्लाई नहीं होगा।
  • इसी तरह बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावतखुर्द, वेदवती कॉलोनी, बरखेड़ा पठानी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर जे-सेक्टर, सोनागिरी ए-सेक्टर, इंद्रपुरी बी-सेक्टर, भरत नगर, जेके रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर एफ-सेक्टर, दामखेड़ा, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, मिनाल रेसीडेंसी आदि इलाकों में पानी नहीं मिलेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button