मुक्तिधाम में सैकड़ों पीपल के पेड़ दे रहे छांव: सेवानिवृत्त व्याख्याता ने पीपल के पेड़ लगाकर बदल दी मोक्षधाम की तस्वीर

[ad_1]

बैतूल16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक शिक्षक के प्रयासों से बैतूल बाजार के मुक्तिधाम में आज सैकड़ों पीपल के पेड़ हरियाली और छांव दे रहे हैं। बैतूल बाजार निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक दौलतराव ठोके के प्रयासों के कारण आज बैतूल बाजार भवानी घाट स्थित मोक्षधाम की तस्वीर बदल गई है।

पिछले साल उन्होंने मोक्षधाम का जीर्णोद्धार किया, वहीं इस वर्ष मां स्व. गयाबाई दमड़या की स्मृति में शव विश्राम स्थल बनवाया है और सैकड़ों पीपल के पेड़ लगाए। शव विश्राम स्थल का लोकार्पण मंगलवार को किया जाएगा। शिक्षक द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने मोक्षधाम में सैकड़ों पीपल के पौधे लगाए जो आज पेड़ बनकर लहलहा रहे हैं। उनके द्वारा मुक्तिधाम में कवि शिवमंगल सिंह सुमन की सुप्रसिद्ध कविता धधक रही मरघट की ज्वाला.. का बोर्ड भी लगाया है जो मोक्षधाम आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

एक पेड़ काटने के बदले लगा दिए सैकड़ों पेड़
दरअसल शिक्षक दौलतराव के खेत में लगा एक पीपल का पेड़ उन्हें किसी कारणवश काटना पड़ा था। उस पेड़ के कटने के बाद ही उन्होंने संकल्प लिया कि वे हर्जाने के रूप में अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे। उनके इसी संकल्प के चलते आज लगभग 300 पीपल के पौधे पेड़ बन चुके हैं। उन्होंने बताया आगे भी वे पीपल के पौधों का रोपण करते रहेंगे। इसके साथ ही उसकी सुरक्षा भी करेंगे। सेवानिवृत्त व्याख्याता की यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सेवा के क्षेत्र में मिसाल बन गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button