30-40 सागौन तस्करों ने वन अमले पर किया पथराव: 2.537 घन मीटर सागौन के 18 नग लठ्ठे, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 1 बाइक जब्त, SDO बोले- जल्द करेंगे कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- 18 Pieces Of 2537 Cubic Meters Of Teak, 1 Bike Including Tractor trolley Seized, SDO Said Will Take Action Soon
हरदा9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हरदा के छीपाबड़ के बहनगांव में सोमवार को अवैध रूप से सागौन काटकर ले जा रहे आरोपियों को पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर करीब 30 से 40 लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक वनकर्मी को चोटें आई हैं। वहीं फॉरेस्ट और पुलिस की टीम को देखकर आरोपी फरार हो गए। वन विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही। वन परिक्षेत्र बलडी के वनरक्षक मुकेश देवड़ा (46) ने छीपाबड़ थाने में लिखाई रिपोर्ट में बताया कि मुखबिर की सूचना पर हरदा जिले के खिरकिया तहसील के ग्राम बमनगांव गए थे।
इस दौरान वहां करीब 30 से 40 ग्रामीणों ने वन विभाग के दल पर पथराव कर डंडे, कुल्हाड़ी, दराती से हमला कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई है। जिससे उसे सिर में चोट लगी है। छीपाबड़ पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के समूह के खिलाफ धारा 147, 332, 353, 427 का केस दर्ज किया है। एसडीओ ओमप्रकाश बिडारे ने बताया कि बमनगांव में मुखबिर की सूचना पर बमनगांव के पास 18 नग, 2.537 घन मी. सागौन के लठ्ठे ट्रैक्टर-ट्राली सहित एक बाइक जब्त की गई।

वन परिक्षेत्र बलडी वनमंडल खंडवा के जवान जब मौक पर पहुंचे तो बमनगांव के लगभग 30 से 40 ग्रामीणों द्वारा घेराव कर पथराव किया गया। पथराव के दौरान अमले के वाहन का आगे का शीशा फोड़ दिया। कर्मचारियों को चोट भी आई। जिसकी सूचना तत्काल एसडीओपी खिरकिया उदयभान सिंह और थाना प्रभारी सुनील यादव निरीक्षक को दी गई। जिसके बाद पुलिस के विशेष सहयोग से जब्त की गई ट्रैक्टर ट्रॉली को परिक्षेत्र मकडाई लाया गया। मामले में वन अपराध प्रकरण एवं पथराव के मामले में थाना प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने के कारण केस दर्ज किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link