शराब दुकान बंद करवाने महिलाएं जुटी: बोली- शराबी करते है छेड़छाड़, पास में है मंदिर-गुरुद्वारा; दुकान नियम के खिलाफ

[ad_1]

शिवपुरी9 घंटे पहले

शिवपुरी के कोलारस में वार्ड क्रमांक 6 के मोरई मोहल्ला की महिलाओं द्वारा लगातार मोरई मोहल्ला में स्थित शराब की दुकान हटाने को लेकर प्रयासरत हैं। आज फिर एक बार वार्ड क्रमांक 6 की रहने वाली सैकड़ों महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की है और जमकर नारेबाजी की।

महिलाओं का कहना है कि जिस जगह शराब की दुकान को खोला गया है, उससे 100 कदम दूरी पर एक प्राचीन मंदिर है। वह देवस्थल है इसके साथ ही 200 कदम की दूरी पर गुरुद्वारा भी है। आए दिन इस मार्ग से होकर शराबी शराब के नशे में चूर होकर गाली-गलौज गुजरते हैं।

महिलाओं का कहना है कि शराबियों के चलते बहू-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शराबियों की हरकतों से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी है।

सांसद प्रतिनिधि सिमरन रंधावा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा के पास शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए लेकिन ये शराब की दुकान के नजदीक मंदिर और गुरुद्वारा है। इसके साथ ही महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है।

आज इसी संदर्भ में सभी महिलाओं ने अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है और शराब की दुकान चल से जल्द हटवाए जाने की मांग की है। जल्द ही दुकान को नहीं हटाया गया तो हम सभी महिलाओं को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button