लापरवाही पर जिपं सीईओ ने की कार्रवाई: ग्राम पंचायत भेजरी के पीसीओ, सचिव को किया निलंबित, रोजगार सहायक को थमाया नोटिस

[ad_1]
अनूपपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अनूपपुर जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत भेजरी के पीसीओ, सचिव को निलंबित कर दिया। ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। कलेक्टर द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन निरीक्षण के दौरान यह दोनों कैंप में अनुपस्थित थे। जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया हैं।
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक केवी द्वारा ग्राम पंचायत भेजरी में 19 नवम्बर को विशेष कैम्प लगाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे। किन्तु 19 नवम्बर को एसडीएम पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत भेजरी में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत भेजरी के पंचायत समन्वयक अधिकारी जवाहर लाल प्रजापति, सचिव महेंद्र सिंह तथा ग्राम रोजगार सहायक सुनील सिंह गहरवार अनुपस्थित पाए गए थे।
ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहने व आदेशों-निर्देशों का अवहेलना करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने ग्राम पंचायत भेजरी के पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रजापति तथा सचिव सिंह को निलंबित व ग्राम रोजगार सहायक गहरवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओहरिया ने शासन द्वारा संचालित सभी कार्यों को दृष्टिगत रखते ग्राम पंचायत लालपुर पूर्व के सचिव मुकेश चंद्रवंशी को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत भेजरी के सचिव को अधिकार अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सौंपा है। उन्होंने आदेश में कहा है कि निलंबन अवधि में पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रजापति व सचिव सिंह को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
Source link




