नर्मदापुरम में पुलिस विभाग में तबादले: विक्रम रजक को मिली कोतवाली की कमान, TI संतोष सिंह को भेजा पथरौटा

[ad_1]
नर्मदापुरम41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम में पुलिस विभाग में 3 निरीक्षक के तबादले हुए। एसपी डाॅक्टर गुरकरन सिंह ने तबादले के आदेश जारी किए। ढ़ाई साल से कोतवाली थाने को संभाल रहे टीआई संतोष सिंह चौहान को पथरौटा भेजा गया। सोहागपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक को कोतवाली थाने की कमान सौंपी गई। इसी प्रकार पथरौटा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को सोहागपुर थाने की कमान सौंपी है। निरीक्षकों के तबादले के आदेश की सूची देर शाम सोशल मीडिया पर सामने आई। निरीक्षक विक्रम रजक पूर्व में भी काेतवाली थाना टीआई रह चुके है। ढ़ाई साल पहले कोतवाली से सोहागपुर उनका तबादला हुआ था। निरीक्षक प्रवीण चौहान सीनियर अधिकारी है। बालाघाट में रहने के बाद पिछले साल उनका तबादला नर्मदापुरम हुआ था। काफी समय पुलिस लाइन में रहने के बाद तीन महीने पहले पथरौटा थाने की कमान उन्हें सौंपी थी। इस दौरान बड़ी लूट और चोरी की वारदातों को भी खुलासा उन्होंने किया है।
Source link