Chhattisgarh

संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा : शलभ सिन्हा

कांकेर, 21 नवंबर। जिले के उपचुनाव भानुप्रतापपुर को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सकुशल मतदान कराने को लेकर एसपी शलभ सिन्हा ने सोमवार को एसडीओपी कार्यालय में सभी थाना प्रभारियों, पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उपचुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी करने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।

इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव तैयार रहने कहा गया है। इसके अलावा अतिरिक्त बल यहां तैनात किया जाएगा, इस पर भी चर्चा किया गया। एसपी सिन्हा ने कहा कि सभी मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रहेगी। अति संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे। इसमें सभी सुरक्षा बलों, थाना, चौकी और अद्धसैनिक बलों को अलर्ट रहने को भी कहा गया है। बैठक में जिले के थाना प्रभारी सहित सुरक्षा से जुड़े हुए सभी अधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button