ChhattisgarhNational
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : तीसरे दिन खोखो, बिल्लस और पिट्ठूल का आयोजन

गौरेला पेंड्रा मरवाही ,19 नवंबर । फिजीकल कॉलेज मैदान पेंड्रा में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे दिन खोखो, बिल्लस एवं पिट्ठूल खेलों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में तीनों ब्लॉक और दोनो नगर पंचायत से चयनित 892 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इनमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से उपर की आयुवर्ग के 411 महिला और 481 पुरूष प्रतिभागी शामिल है। प्रतियोगिता के तहत 21 एवं 22 नवंबर को कबड्डी एवम रस्साकसी और 23 नवंबर को फुगडी एवं रस्साकसी के फाइनल प्रतियोगिता के साथ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन होगा।
Follow Us