Chhattisgarh

दंतेवाड़ा : सीआरपीएफ ने 10 किलो का जिंदा आईईडी कन्टेनर बरामद किया

दंतेवाड़ा, 19 नवंबर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सीआरपीएफ 231 वीं वाहिनी के जवान शनिवार को कमलपोस्ट से कोण्डासावली की ओर सर्चिंग पर निकले थे। कोण्डासावली से लगभग 600 मीटर की दूरी पर सीआरपीएफ के खोजी कुत्ते के इशारे पर डॉग हैंडलर और बीडीडीएस की टीम ने आस-पास के इलाकों की सतर्कता से छानबीन की। इसी दौरान उन्हें कुछ तार दिखाई दिया, जिसकी जांच करने पर वहां 10 किलो का जिंदा आईईडी कन्टेनर नजर आया। जिसे बीडीडीएस की टीम ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। सीआरपीएफ की सक्रियता से नक्सलियों के नापाक मंसूबे को विफल कर दिया है।

Related Articles

Back to top button