Chhattisgarh

धमतरी : सड़क तो बनी नहीं, शुरू हो गया खदान, ग्रामीणों ने जताया विरोध

धमतरी, 19 नवंबर। कोलियारी-खंरेगा-दोनर-जोरातराई मार्ग के निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए अनवरत रूप से किए जा रहे आंदोलन के बीच गुरुवार रात परसुली रेत खदान को गांव के बाहर के मजदूर बुलाकर हाथ लोडिंग से चालू किए जाने पर बवाल हो गया। जहां पर गांव के ही अनेक लोग सहित सड़क निर्माण संघर्ष समिति के लोग इकट्ठा हो गए। सड़क जाम करने लगे जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सरपंच को बार-बार बुलाने से नहीं आया। सरपंच पुत्र को भी खरी खोटी, ग्रामीणों ने रोककर मनमानी तथा तानाशाही से उनके पिता को बाज आने की चेतावनी दी।

ग्रामीणों ने बिना गांव विकास समिति की सहमति से खदान चालू किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए, रात में ही गांव की बैठक रखी गई। जबकि पूरे क्षेत्र में यह निर्णय लिया गया है कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा तब तक सड़क खराब होने का कारण भारी वाहनों का चलना तथा रेत खदान को मानते हुए खदानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सभी पंचायत तथा ग्राम विकास समिति ने सहमति दी है।

सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक हिरेंद्र साहू ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जनहित में सामूहिक निर्णय को यदि कोई अनदेखी करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आने वाला सड़क निर्माण संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन तथा घेराव ग्राम पंचायत परसुली में किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही वहां के जनप्रतिनिधि तथा शासन प्रशासन की होगी। उक्त विरोध के अवसर पर उपस्थित रहने वालों में दयाराम साहू, भूपेंद्र वैष्णव ,तामेश्वर साहू,अनिल साहू, भगवती विश्वकर्मा ,डॉक्टर गजेंद्र साहू ,दुर्योधन साहू, चंद्रशेखर चौधरी, विष्णु साहू, भैयालाल ,गौतम साहू ,धनेश्वर साहू ,दुर्योधन साहू, चिंताराम बंदे, सुकालू राम निषाद,खम्हण साहू, प्रदीप साहू, पोषण साहू, पोषण निषाद, रमेश साहू, रामाधार साहू, कुलेश्वर निषाद, कृष्ण कुमार साहू ,वासु साहू, मनहरण साहू मोहन साहू सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button