Chhattisgarh

NSUI के पूर्व महासचिव रेप के आरोप में गिरफ्तार

कांकेर ,18 नवंबर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांकेर जिले में एक कॉलेज छात्रा से बलात्कार के आरोप में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के पूर्व महासचिव को गिरफ्तार किया। कांकेर के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने आरोपी पहचान भानुप्रतापपुर कस्बे के रूहाब मेमन  के रूप में की है । पुलिस के अनुसार, पीड़िता पहली बार मेमन से तब मिली जब आरोपी ने कॉलेज में प्रवेश लेने में पीड़िता की मदद की थी।

ये घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब पीड़िता कांकेर में मेमन से मिली। आरोपी ने पीड़िता को अपनी कार में जंगल में ले गया और उसके फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बुधवार रात पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद उसे भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीँ इस मामले में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि मेमन को हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते एनएसयूआई महासचिव के पद से निलंबित किया गया था।

Related Articles

Back to top button