National

BREAKING : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने को मिली धमकी, भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले इंदौर में राहुल गांधी के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप

इंदौर,18 नवंबर I भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले इंदौर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया है. चिट्ठी में राहुल गांधी को मारने की धमकी दी गई है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने का एक पत्र इंदौर में मिला है. पता चला कि धमकीभरा पत्र शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान के बाहर एक अज्ञात शख्स छोड़ गया था.

यह भी पढ़े:-इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत मामले में डॉक्टर सहित आधा दर्जन पर FIR

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. दरअसल, चिट्ठी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के इंदौर पहुंचने पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस नेआजतक’ को पुष्टि करते हुए बताया है कि अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी गई है. आज भारत जोड़ो यात्रा का 72वां दिन है. यह 20 नवंबर को बुलढाणा जिले (महाराष्ट्र) के जलगांव जामोद से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश करेगी. इसके बाद 21 नवंबर को विश्राम किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button