Chhattisgarh

Baloda bazar : जिला सीईओ ने गौठान में लगाई चौपाल

बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में जिला सीईओ ने जनपद पंचायत भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कडार के गौठान में चौपाल लगाई। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं यथा गौठान,ऋण माफ़ी, भूमिहीन खेतिहर मज़दूर न्याय योजना, किसान न्याय योजना,बिजली बिल हाफ़,राशन कार्ड पेन्शन,मुख्यमंत्री सुपोषण योजना , स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडीयम स्कूल आदि योजनाओं के लाभार्थियों/ हितग्राहियों से चर्चा किया और  सम्बंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

इस चौपाल  के दौरान बेहद ही आत्मीयता से जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा स्वयं ग्रामीणों के बीच दर्री में जा बैठे और पूरी चर्चा में छत्तीसगढ़िया को ही बातचीत का माध्यम बनाया। लोगों की कुछ माँगों को लेकर भी जिला सीईओ ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान चौपाल में अतिरिक्त ज़िला सीईओ हरिशंकर चौहान,संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे,एसडीएम नरेंद्र बंजारा,सीईओ वीरेंद्र जायसवाल जनपद पंचायत सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button