Chhattisgarh
RAIPUR NEWS : लेडी डॉन शबाना के बेटे ने युवक को मारा चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती …
रायपुर ,21 नवंबर । राजधानी रायपुर में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना से सनसनी फ़ैल गई है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में देर रात चाकूबाजी हुई जिससे पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि लड़के को चाकू मारने वाला आरोपी लेडी डॉन शबाना का बेटा है। लेडी डॉन शबाना के बेटे रिहान ने घर में घुसकर युवक को चाकू मार दिया है।
घायल युवक का नाम शुभांश बताया जा रहा है। घायल युवक को गंभीर अवस्था में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। ख़बरों के मुताबिक, आरोपी के पिता को NDPS एक्ट के तहत जेल भेजा गया था जिसकी युवक ने मुखबिरी की थी। आरोपी ने युवक के पसली, कमर और पीठ में चाक़ू से वार किया है। दोनों युवक नशे के आदी बताए जा रहे हैं और घटना भी नशे में ही हुई है।
Follow Us