Chhattisgarh

मंत्री कवासी लखमा के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई

कांकेर। जिले में रविवार को छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की फॉलो गाड़ियों की एक-दूसरे के साथ टक्कर हो गई है। अचानक ब्रेक लगने से हादसा हुआ है। हालांकि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। NH- 30 पर चारामा के मचांदुर नाके के पास गाड़ियां आपस में टकराईं। दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।

कवासी लखमा भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के जनसम्पर्क कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चारामा आ रहे थे, तभी आगे चल रहे वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे चल रही गाड़ी उससे जा टकराई। थोड़ी देर तक मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही, लेकिन जल्द ही पुलिस ने यातायात बहाल कर लिया। इसके बाद मंत्री कवासी लखमा के काफिले को आगे रवाना कर दिया गया। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि ड्राइवर नया है, इसलिए वो स्थिति को संभाल नहीं पाया, हालांकि सभी सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button