Chhattisgarh

गायत्री परिवार की त्रैमासिक संगोष्ठी में शामिल हुए 5 जिलों के गायत्री परिजन

रायपुर ,20 नवंबर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी के सूक्ष्म सरंक्षण में विचार क्रांति अभियान के सप्त सूत्रीय आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी जिले में गायत्री शक्ति पीठ, प्रज्ञा पीठ, प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा प्रकोष्ठ और अन्य संगठन बनाए गए हैं। गायत्री परिवार रायपुर के जिला समन्वयक लच्छूराम निषाद ने बताया कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार के परिजनों के द्वारा सभी जिलों में अनेक सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम जैसे – वृक्षारोपण, अनेक स्थानों में नदी व तालाबो की साफ सफाई, स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के आध्यात्मिक विकास व सदाचारी जीवन के लिए चलाए जा रहे है।

बाल संस्कार शाला, सदवाक्य लेखन, नारी शसक्तीकरण, अखंड ज्योति-युग निर्माण योजना-प्रज्ञा अभियान पत्रिका की सदस्यता, नशा उन्मूलन कार्यक्रम, गृहे गृहे गायत्री यज्ञ, अखंड जप व मंत्र लेखन एवं निःशुल्क समस्त 16 संस्कार आदि कार्य कराए जाते है।  इन सभी कार्यों  की समीक्षा करने के लिए व वर्ष 2026 में माता भगवती की जन्म शताब्दी और अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्य योजना व विचार मंथन के लिए 20 नवंबर को गायत्री परिवार रायपुर संभाग के पांच जिला रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद के वरिष्ठ सदस्यों एवं गायत्री परिजनों की त्रैमासिक सम्मेलन  माता कौशल्या धाम चंदखुरी रायपुर में आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ की जोन समन्वयक श्रीमती आदर्श वर्मा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि चंदूलाल साहू, पूर्व सांसद, रविशंकर धीवर अध्यक्ष नगर पंचायत चंदखुरी, महेश बैस व गालव साहू-अध्यक्ष कौशल्या माता मंदिर समिति चंदखुरी, नरोत्तम देवांगन उपाध्यक्ष नगर पंचायत चंदखुरी, श्रीमती शारदा देवी वर्मा पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती ललिता कृष्णा वर्मा जिला पंचायत सदस्य, दिनेश ठाकुर जनपद सदस्य, श्याम बैस मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी रायपुर, डॉ अरुण मरडिया, दिलीप पाणिग्रही पूर्व समन्वयक छत्तीसगढ़, सीपी साहू उपजोन समन्वयक रायपुर, दीपक बैस पूर्व जनपद अध्यक्ष, उदय वर्मा पूर्व सरपंच, श्रीमती मालती धीवर सरपंच चंदखुरी, शोभा यादव समाज सेवक, वेदराम मनहरे नशा मुक्ति प्रकोष्ठ प्रभारी, श्रीमती सरला कोसरिया, प्रांतीय प्रभारी गर्भ संस्कार अभियान, थे। इस सम्मेलन में रायपुर उपजोन के पांचों जिला के सभी जिला समन्वयक दिलीप नाग धमतरी, कौशल साहू बलौदाबाजार, बोधराम साहू महासमुंद, टीकम साहू गरियाबंद, शक्तिपीठों के ट्रस्टी गण, ब्लॉक समन्वयक एवं अनेक गायत्री परिजन उपस्थित थे। सम्मेलन के उपरांत सभी के द्वारा माता कौशल्या मंदिर व परिसर का भ्रमण किया गया।



इस सम्मेलन में स्थानीय नागरिकों एवं गायत्री परिजनों के द्वारा माता कौशल्या धाम चंदखुरी में गायत्री मंदिर, आश्रम, यज्ञशाला, साधुसंताे के निवास हेतु कक्ष, तीर्थ यात्रियाें के निवास हेतु कक्ष, गौशाला, पं श्रीराम स्मृति वन (औषधि पौधों व वृक्षाें से युक्त), स्वावलंबन एवं स्वराेजगार केन्द्र (हवन सामाग्री, जनेऊ, गाेबर खाद, गाेमूत्र व अनेक आयुर्वेदिक सामग्री इत्यादि बनाने का कार्य), युवा एवं महिला प्रशिक्षण केन्द्र इत्यादि स्थापित किये जाने हेतु एक एकड़ शासकीय भूमि प्रदान करने हेतु मांग पत्र छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के नाम से चंदखुरी के नगर पंचायत अध्यक्ष रविशंकर धीवर को सौंपा गया। धीवर ने भूमि प्रदान करने के लिए शासन स्तर पर पहल व आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Back to top button