Chhattisgarh

जगदलपुर : चाईल्डफन्ड इंडिया ने मनाया बाल अधिकार सप्ताह

जगदलपुर, 20 नवंबर । बस्तर चाईल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम चाईल्डफन्ड इंडिया के द्वारा रविवार को बाल अधिकार सप्ताह ग्राम हल्बा कचोरा सामुदायिक भवन में मनाया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना के 20 गांवों से लगभग 200 ब‘चों ने हिस्सा लिया। इन बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसमें शिक्षा, बाल अधिकार, बाल मजदूरी थीम बेस्ड नृत्य किया गया। साथ ही बस्तरिया आदिवासी नृत्य के साथ, बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर भाषण की भी प्रस्तुति दी गई। उक्त जानकारी फील्ड कोआर्डिनेटर रूपेन्द्र देवदास ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसी गरूण मिश्रा, चाइल्ड लाइन अधिकारी नारायण पंत, संकुल समन्वयक समीर दानी, हलबा कचोरा के शिक्षक सिद्धु, एवं परियोजना के स्कूलों के शिक्षकगण भी मौजूद थे। गरूण मिश्रा ने बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही शिक्षा के अधिकारों से संबंधित जानकारी भी दी। नारायण पंत, चाइल्ड लाइन अधिकारी ने ब‘चों को चाइल्ड लाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से बताया। फील्ड ऑफिसर सिस्टर लिसेट ने बताया कि 14 से 18 नवंबर तक परियोजना द्वारा संचालित 20 गांवों में बाल अधिकार सप्ताह के तहत चित्रकला, रैली, भाषण आदि का आयोजन भी किया गया उन्होंने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों ने ब‘चों के कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में चाइल्डफन्ड परियोजना के समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button